राजधानी दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित जंगपुरा, मुगल बाजार लेन में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. यह वारदात कल रात लगभग 11:00 बजे हुई. आसिफ ने अपने घर के सामने से स्कूटी हटाने को कहा था, जिसके बाद उन पर हमला किया गया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.