दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में आई तकनीकी खराबी के कारण विमानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सूत्रों ने पुष्टि की है कि 'सॉफ्टवेयर को लेकर कुछ इश्यू है जिसकी वजह से एटीसी का सिस्टम प्रभावित हुआ है'. इस गड़बड़ी के चलते 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई, जिससे यात्रियों को लंबे इंतजार जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.