देश में बढ़ती महंगाई के चलते दिल्ली में यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ मार्च किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पेट्रोल डीजल एवं गैस की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल जारी रहेगा. मार्च के दौरान, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता अर्थी, सिलेंडर, चूल्हा और आटा हाथ में लिए प्रदर्शन करते दिखे. यूथ कांग्रेस का कहना है कि आम जनता पहले से ही परेशान हैं और अब इंधन के लगातार बढ़ रहे दाम लोगों की परेशानियों को और बढ़ा रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.