दिल्ली की कुंवर सिंह कॉलोनी में पानी की समस्या पर आजतक की खबर ने एक नया मोड़ ला दिया है. एक हफ्ते पहले जब कॉलोनी के लोगों को न तो साफ पानी मिल रहा था और जो पानी आ रहा था वह दूषित था, तब आजतक ने उनकी आवाज को मीडिया के माध्यम से उठाया. खबर दिखाए जाने के तुरंत बाद जल बोर्ड ने तुरन्त कार्यवाही की और नए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया. सिर्फ एक हफ्ते में कॉलोनी के घरों में साफ और सुरक्षित पानी पहुंचने लगा.