देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में आज भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी में तेज बारिश होने का अनुमान जताया था. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण दिल्ली के अलावा गुरुग्राम में भी लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा. कुछ घंटों की बारिश में ही दिल्ली और एनसीआर के कई इलाके पानी-पानी हो गए. सड़कों पर जलभराव के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम की भी समस्या दिखाई दी. देखिए पंकज जैन की ये रिपोर्ट.