scorecardresearch
 
Advertisement

द‍िल्ली के कारोबार‍ियों में क्यों रोष, जो थाली लेकर उतरे व‍िरोध जताने, जानें

द‍िल्ली के कारोबार‍ियों में क्यों रोष, जो थाली लेकर उतरे व‍िरोध जताने, जानें

दिल्ली के सदर बाजार में कारोबारी विरोध प्रदर्शन पर उतरे हैं. दरअसल दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली सरकार के आदेशानुसार बाजारों में दुकानें ऑड-ईवन नियम के तहत खोली जा रहीं हैं. व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने पहले नाइट कर्फ्यू लगाया, फिर वीकेंड लॉकडाउन और फिर उसके बाद ऑड-ईवन नियम के तहत दुकानें खोलने की इजाजत. ऐसे में अगर हफ्ते में दो-तीन दिन ही दुकान खोलेंगे तो खर्चा कैसे निकलेगा. ऑड-ईवन नियम को लेकर दुकानदारों में खासा रोष देखने को मिला और ये लोग थाली लेकर विरोध में उतर आए हैं. देखिए आजतक संवाददाता राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement