scorecardresearch
 
Advertisement

Ground Report: Bio-Decomposer छिड़काव को लेकर क्या है Delhi के किसानों की राय

Ground Report: Bio-Decomposer छिड़काव को लेकर क्या है Delhi के किसानों की राय

पराली जलाने से फैलने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान(पूसा इंस्टीट्यूट) द्वारा तैयार बायो डिकम्पोजर का छिड़काव सफल होता नज़र आ रहा है. 13 अक्टूबर को केजरीवाल सरकार ने पूसा इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों के साथ दिल्ली में नरेला के हिरणकी गाँव में 1 हेक्टेयर(ढाई एकड़) धान के खेत में 500 लीटर बायो डिकम्पोजर का पहला छिड़काव कराया था. छिड़काव के ठीक 15 दिन बाद 'आजतक' की टीम ने पूसा इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों के साथ खेत का जायजा लिया. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement