scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के Karol Bagh में बनेगी Multi-Level Parking, Slot घर बैठे बुक कर पाएंगे

Delhi के Karol Bagh में बनेगी Multi-Level Parking, Slot घर बैठे बुक कर पाएंगे

दिल्ली के करोल बाग में बनेगा मल्टी लेवल पार्किंग सिस्टम. जानकारी मिली है कि इस नए पार्किंग सिस्टम में टोकन के जरिए घर बैठे ही अपना स्लॉट बुक किया जा सकेगा. ऐसे में घंटों तक लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं रहेगी और घर बैठे ही बुकिंग हो जाएगी. इस परियोजना के लिए एमसीडी को शुरूआत में 600 करोड़ रुपये मिलेंगे. खबर है कि पूसा लेन में 381 कार लगाने की व्यव्स्था की जाएगी, शास्त्री नगर में 577, ओल्ड राजेंद्र नगर 464 और अजमल खान रोड पर 500. मल्टी लेवल पार्किंग हाईटेक और सुविधाजनक होने जा रहा है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement