राजधानी दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार हुआ है. गुरुवार सुबह राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 362 दर्ज किया गया, जो बुधवार शाम को 373 था. हालांकि, दिल्ली की हवा भी अब भी 'बेहद खराब' स्थिति में है. प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली में कई पाबंदियां लगा दी गईं हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बताया कि सभी स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी और ट्रेनिंग सेंटर को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. साथ ही गैर-जरूरी सामान ढोने वाले ट्रकों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Delhi continues to witness ‘very poor’ air quality on Thursday morning with overall Air Quality Index (AQI) standing at 362 at 6:33 AM. Watch the video for more information.