दिल्ली और आसपास के इलाके में रात 2 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 1:57 पर काफी तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई. यह झटके दिल्ली-NCR, UP और बिहार में महसूस किए गए. नेपाल के दोती जिले में भूकंप के बाद एक घर गिरने से लगभग 2:12 बजे 6 लोगों की मौत हो गई. कई इलाकों में तो एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए. इसके बाद फिर 3:15 बजे फिर 3.6 की तीव्रता पर भूकंप महसूस किया गया. देखें पूरी खबर.
An earthquake of 6.3 magnitude hit Nepal in the wee hours of Wednesday. The tremors were felt in parts of Delhi-NCR region. After witnessing the tremors, people were stressed out and came out of their homes. Watch this video for detailed information.