दिल्ली-एनसीआर पिछले दो दिन से रुक-रुक बारिश हो रही है. गुरुवार को भी यूपी, दिल्ली, हरियाणा के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. शुक्रवार को भी भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में अभी कुछ दिन और हल्की से तेज बारिश हो सकती है. इसी के साथ ही विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि मॉनसून जब जाने को है तो अचानक दिल्ली-एनसीआर में इतनी बारिश क्यों हो रही है और आखिरकार इसका असर कब तक रहेगा. देखें मौसम से जुड़ी खबरें.
Incessant rains for the last 40 hours have led to waterlogging in various parts of the Delhi-NCR and other adjoining areas. Delhi recorded 74.3mm, 87.2mm, and 85.2mm of rain at Safdarjung, Lodhi Road, and Ayaynagar respectively in the last 24 hours. Delhi ridge and Palam reported 60 and 64mm of rains. Watch this video for detailed information.