देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में धूल ले जाने वाली तेज और शुष्क पश्चिमी हवाओं ने हवा की गुणवत्ता को 'बहुत खराब' कर दिया है. दिल्ली के मुंडका और चांदनी चौक जैसे इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' रही. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार को 206 के मुकाबले 346 पर रहा. इस बीच, शहर में बुधवार को भी अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी अलग-अलग इलाकों में लू जारी रहेगी और तापमान कम-से-कम 15 जून तक 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.