दिल्ली के करोलबाग इलाके में स्थित एक मॉल कागजों में पिछले 8 सालों से सील है, लेकिन हकीकत में वहां की सभी दुकानें-शोरुम खुले हुए हैं और लोगों से गुलजार रहते हैं. अवैध निर्माण के चलते मॉल को निगम ने सील कर दिया था. आम आदमी पार्टी के पार्षद और नॉर्थ एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल का कहना है कि मॉल दिल्ली से खुला है और उसमें शोरूम चल रहे हैं. वहीं, मॉल के मालिक मुकेश गर्ग ने कहा कि एमसीडी अपने रिकॉर्ड दुरुस्त कर ले, क्योंकि यह बहुत पहले ही डी-सील हो चुका है. इसके सभी तरह के टैक्स जमा होते रहे हैं. मॉल के मालिक ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पूर्व मेयर पर कई संगीन इल्ज़ाम लगाए हैं. देखिये आजतक संवाददाता रामकिंकर सिंह की ये रिपोर्ट.