दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम में मॉनसून की एंट्री हो गई है. मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस बारिश और ठंडी हवाओं से लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली. यहां बीते कई दिनों से गर्मी के ताप ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था. दिल्ली में मॉनसून की दस्तक के साथ ही बरसात के मौसम में होने वाली समस्याएं भी सामने आने लगी हैं. कई जगह सड़कों पर पानी का जमाव देखा गया. भारी बारिश के बाद दिल्ली में कई इलाकों में जल जमाव के कारण सड़कें जाम हो गईं. मथुरा रोड पर पानी लगने से ट्रैफिक जाम की नौबत आ गई. वहीं, सरिता विहार, दिल्ली कैंट, सेंट्रल दिल्ली समेत कई जगह लोगों को जलभराव की वजह से परेशान होना पड़ रहा है. झमाझम बारिश के कारण दिल्ली में एनएच-9 पर जाम लग गया. देखें
Rainfall lashed parts of the national capital on Tuesday morning, bringing Delhiites a much-needed reprieve from the scorching heat. Delhi has been reeling under extremely high temperatures. Heavy rains inundated low-lying areas and threw traffic out of gear. Watch video to know more.