भीषण गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है. कई इलाकों में जलापूर्ति में बाधा से संकट पैदा हो गया है। लोगों को पीने के पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर करना पड़ रहा है. पानी के गंभीर संकट को देखते हुए दिल्ली लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है. केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी सडक पर उतरी और जमकर हंगामा किया. इसके बाद प्रदर्शनकारी बीजेपी नेताओँ पर पुलिस ने पानी की बौछार कर दी. दरअसल पानी को लेकर दिल्ली और हरिय़ाणा सरकार में ठनी हुई है. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दी है. देखें वीडियो.
Amidst the scorching heat, the water crisis in the capital Delhi has deepened. Water supply disruption in many areas has created a crisis. The BJP demonstrated on the road against the Kejriwal government. After this, the police used water cannon on the protesting BJP leaders. Watch video.