दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ पर सरकार की सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक रैपिड रेल पर लगातार काम चल रहा है. ऐसे में क्या खास होगा इस ट्रेन के कोच में, किस तरह से ये और रेल कोचों से अलग होगी इसकी रूपरेखा एक अलग तस्वीर पेश करती है. रैपिड रेल के कोच को विशेष सुविधाओं से लैस किया गया है जानिए क्या क्या खास है रैपिड रेल में.