दिल्ली में एमसीडी की पांच सीटों पर उपचुनाव हुए. पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में एमसीडी की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का खाता तक नहीं खुला. पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने चार सीटें जीतीं, जबकि एक सीट पर कांग्रेस विजयी रही. चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि हम चुनाव हारे हैं हौसला नहीं, हमारे कार्यकर्ता इसी हौसले के साथ 2022 के चुनाव भी लड़ेंगे. देखिए आजतक संवाददाता कुमार कुणाल के साथ ख़ास बातचीत.