scorecardresearch
 
Advertisement

घरों में घुसा नाले का पानी, सड़ गया सामान...'नालालैंड' बने दिल्ली के किराड़ी से ग्राउंड रिपोर्ट

घरों में घुसा नाले का पानी, सड़ गया सामान...'नालालैंड' बने दिल्ली के किराड़ी से ग्राउंड रिपोर्ट

भारत का गणतंत्र अपनी 77वीं सालगिरह का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. भारत विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है और देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन बनने के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ रही है. भारत शानदार राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछा रहा है, ये भारत जमीन के साथ अंतरिक्ष में झंडा गाड़ रहा है. लेकिन इसी भारत में जहां एक तरफ जगमगाती गगनचुंबी इमारतें आधुनिक भारत का प्रतिबिंब बनी हैं तो वहीं इसी हिंदुस्तान में एक दूसरा भारत भी बसता है, जो किसी सरकार को दिखाई नहीं देता जिसका सरोकार जनता से होना चाहिए. दिल्ली के किराड़ी में घरों में नाले का गंदा पानी घुस गया है और ये हालात पिछले 7-8 महीनों से बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement