दिल्ली में जाने कितनी सरकारें आईं और गईं, लेकिन दिल्ली की किस्मत नहीं बदली. बारिश में दिल्ली पहले भी लबालब हो जाती थी और आज भी लबालब हो जाती है. आज एक बार फिर दिल्ली के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश से दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. कुछ घंटों की बारिश में ही दिल्ली आज फिर पानी-पानी हो गई. सड़कों पर जलभराव के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम की भी समस्या दिखाई दी. मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव के कारण दोनों तरफ से ट्रैफिक की आवाजाही बंद है. देखिए दिल्ली से पंकज जैन की ये रिपोर्ट.