दिल्ली के रेड फोर्ट के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट की जांच में कई नए पहलू सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियों की टीम ने खुलासा किया है कि हमलावर डॉक्टर उमर नबी किसी रहस्यमयी हैंडलर के संपर्क में था जिसे 'UKasa' के नाम से जाना जाता है. सूत्रों की मानें तो यह नाम एक कोडनेम हो सकता है और इस हैंडलर का ठिकाना तुर्की की राजधानी अंकारा में माना जा रहा है.