दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में एक मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश भीमजोरा मारा गया है. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई. भीमजोरा मई 2024 में ईस्ट ऑफ कैलाश में डॉक्टर पॉल की हत्या और लूटपाट के मामले में वांछित था. डॉक्टर पॉल अपने इलाके में मुफ्त इलाज के लिए जाने जाते थे.