scorecardresearch
 
Advertisement

Motivational Story: दिल्ली का ब्लाइंड परिवार, जो आंखों में रोशनी के बगैर ऐसे देखता है दुनिया

Motivational Story: दिल्ली का ब्लाइंड परिवार, जो आंखों में रोशनी के बगैर ऐसे देखता है दुनिया

पूर्वी दिल्ली के घोंडा चौक के पास ऊबड़-खाबड़ सड़क पर खुलती एक संकरी गली में एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी है जिसे जानकर आप को भी प्रेरणा मिल सकती है कि चाहे जीवन में कितनी भी कठनाईयां आ जाएं, हर मुश्किल का हल होता है. ये कहानी है उस परिवार की रहने वाले सात सदस्यों के परिवार के पांच सदस्यों के पास आंखों की रोशनी नहीं है, लेकिन फिर भी वि किसी से कम नहीं. इस परिवार के सदस्यों ने अपने जज्बे से शरीर की इस कमजोरी को जिंदगी पर हावी नहीं होने दिया है. 7 लोगों के इस पर‍िवार में 5 देख नहीं सकते लेकिन कोई डॉक्टर है तो कोई टीचर. देखें ये प्रेरणादायक कहानी.

Advertisement
Advertisement