देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अगर इस महामारी से लड़ना है तो एक मात्र उपाय है टीकाकरण. लेकिन दिल्ली जैसे शहर में आज भी लोगों के बीच में वैक्सीन को लेकर गलतफहमी बनी हुई है. लोग अभी भी वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं. कोरोना टीकाकरण को लेकर आज भी हेल्थ वर्कर्स को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. लोग आज भी वैक्सीन लेने से डर रहे हैं. यही नहीं घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन देने वाले हेल्थ केयर वर्कर्स को लोग देखते ही दरवाजा बंद कर देते हैं. हर दिन हेल्थ केयर वर्कर्स बदसलूकी का शिकार हो रहे हैं. आज तक की टीम ने इन्हीं हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ ग्राउंड जीरो पर जाकर खुद ये जानने की कोशिश की आखिरकार उन्हें किस तरह की परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है. देखें सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.