scorecardresearch
 
Advertisement

'एक धीमी रफ्तार की गाड़ी...', धमाके को लेकर आया द‍िल्ली पुल‍िस का पहला बयान

'एक धीमी रफ्तार की गाड़ी...', धमाके को लेकर आया द‍िल्ली पुल‍िस का पहला बयान

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास एक कार में हुए धमाके से राजधानी दहल गई है, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा के अनुसार, 'आज करीब 6:52 पे एक यहाँ पे रेड लाइट पे एक स्लो मूविंग व्हीकल जो रेड लाइट की तरफ आकर रुका था उसमें एक ये एक्सप्लोजन हुआ है।' इस घटना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीमें मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई हैं। गृह मंत्री को भी नियमित रूप से घटना की जानकारी दी जा रही है। eyewitnesses ने एक जोरदार आवाज सुनने की बात कही है, जिससे आसपास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुँचा है।

Advertisement
Advertisement