20 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा. इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत 50 से अधिक वीआईपी नेता शामिल होंगे. फिल्मी सितारे, उद्योगपति और धार्मिक नेता भी आमंत्रित किए गए हैं. बीजेपी नेता विनोद तावड़े, तरुण चुग और वीरेंद्र सचदेवा तैयारियों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री का नाम कल की विधायक दल की बैठक में तय होने की संभावना है.