राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और उच्च प्रदूषण स्तर के कारण लोगों के जीवन को और कठिन बना दिया है. आनंद विहार सहित 15 क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है जिससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ गई हैं. ऐसे मौसम में बाहर निकलते समय विशेष सावधानी जरूरी है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और कोहरे के कारण सामान्य गतिविधियों को भी बाधा पहुंच रही है.