दिल्ली में झुग्गी बस्तियों पर लगातार चल रहे बुलडोजर को लेकर दिल्ली कांग्रेस एक विशेष अभियान चलाने जा रही है. यह अभियान 115 दिनों तक चलेगा, जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता 675 झुग्गी कैंपों तक पहुंचेंगे और लोगों से चर्चा करेंगे. हाल ही में राहुल गांधी ने जेलरवाला बाग अशोक विहार पहुंचकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जानें क्या है ये अभियान.