दिल्ली के तुर्कमान गेट के इलाके में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध बारात घर और डिस्पेंसरी को गिराया गया. इस कार्रवाई को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर अंजाम दिया गया. इस दौरान पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव किया, जिससे पुलिस को जवाबी कार्रवाई के तहत आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इस पथराव में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. पुलिस ने 10 पत्थरबाजों को हिरासत में लेकर FIR दर्ज की है. फिलहाल FIR अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज है.