दिल्ली के तुर्कमान गेट पर 50 साल बाद बुलडोजर एक्शन हुआ है. इस बार फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के लिए आधी रात को 32 बुलडोजर और 4 पोकलेन मशीनें उतारी गईं. इस कार्रवाई के दौरान अफवाहें फैलीं कि मस्जिद को भी तोड़ा जाएगा, जिससे बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पत्थरबाजी होने लगी. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मस्जिद कमेटी को भरोसा दिलाया कि यह एक्शन केवल हाईकोर्ट के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाने के लिए है और मस्जिद को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा.