दिल्ली में तीन कोर्ट और दो स्कूलों को बम धमकी मिली है जिसके बाद सुरक्षा जांच शुरू हो गई है. CRPF ने स्कूलों की पूरी जांच की है जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. साकेत, रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्टों में सुरक्षा जांच और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई है. साकेत कोर्ट में काम दो घंटे के लिए रोका गया था. पटियाला हाउस कोर्ट में संदिग्ध मामले में आरोपी की पेशी होनी थी जिस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.