दिल्ली में चार स्थानों पर बम धमकी के बाद जांच और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसमें साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और दो CRPF स्कूल शामिल हैं. धमकी की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है. मेल की जांच और कोर्टों का सैनिटाइजेशन तेजी से चल रहा है. सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और हर संभव कदम उठा रही हैं.