सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त पैनल की ऑक्सीजन पर कथित रिपोर्ट पर विवाद बढ़ता जा रहा है. आपको बता दें, रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान केजरीवाल सरकार ने जरूरत से 4 गुना अधिक ऑक्सीजन की मांग की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, जब दिल्ली सरकार द्वारा 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की गई थी तब दिल्ली को सिर्फ 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद जमकर राजनीति हुई. बीजेपी ने इस रिपोर्ट को लेकर केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. इस मामले पर देखिए क्या बोले आम आदमी पार्टी के नेता.