scorecardresearch
 
Advertisement

BJP on Manish Sisodia: 'वो उप मुख्यमंत्री नहीं केजरीवाल की काली कमाई के एजेंट ज्यादा लगते', सिसोदिया पर बीजेपी का वार

BJP on Manish Sisodia: 'वो उप मुख्यमंत्री नहीं केजरीवाल की काली कमाई के एजेंट ज्यादा लगते', सिसोदिया पर बीजेपी का वार

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया. CBI ऑफिस रवाना होने से पहले वे आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे. यहां से वे आप नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. सिसोदिया ने इससे पहले कहा कि इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है. घर में रेड की, गांव में रेड की लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए कहा कि ये मुझे जेल में डाल रहे हैं जिससे गुजरात न जा सकूं. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सिसोजिया पर तंज कसते हुए कहा है कि 'वो उप मुख्यमंत्री नहीं केजरीवाल की काली कमाई के ऐजेंट ज्यादा लगते, 'जल्द ही जनता इनको सबक सिखाएगी'.

Delhi Deputy CM Manish Sisodia who has been named as an accused in the case on the charges of corruption in the Delhi liquor scam is to be present in cbi office today. While AAP is doing road show in favour of Sisodia. BJP slammed AAP over this street show. Spokesperson Gaurav Bhatia took a jibe at Sisodia saying "Sisodia seems to be Kejriwal's black money agent".

Advertisement
Advertisement