scorecardresearch
 
Advertisement

Kejriwal ने शुरू किया 'देश के मेंटॉर' प्रोग्राम, छात्रों को ऐसे मिलेगी बेहतर गाइडेंस, देखें

Kejriwal ने शुरू किया 'देश के मेंटॉर' प्रोग्राम, छात्रों को ऐसे मिलेगी बेहतर गाइडेंस, देखें

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर गाइडेंस देने के मकसद से 'देश के मेंटर' प्रोग्राम की शुरुआत की है. इस प्रोग्राम में देश के कोने-कोने से युवा और अपनी क्षेत्र में कामयाब हुए लोग सरकारी स्कूल के 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को मेंटॉर करेंगे. मेंटॉर बनने के लिए दिल्ली सरकार ने एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है. देश के मेंटॉर' प्रोग्राम लॉन्च के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 16 लाख बच्चे पढ़ा करते थे. इस साल आंकड़ा 18 लाख 70 हजार हो गया है. दिल्ली के प्राइवेट स्कूल से 2 लाख 70 हजार बच्चे नाम कटवाकर सरकारी स्कूल में एडमिट हुए हैं. दिल्ली के शिक्षा क्षेत्र में गजब की पॉजिटिविटी नजर आ रही है. देखिए.

Chief Minister Arvind Kejriwal on Monday launched a programme under which students of Delhi government schools will be provided guidance on career choices by citizens who are successful in their respective fields. The "Desh ke mentor" programme entails "adopting" one to 10 government school students who can be mentored by citizens who are successful in their respective fields. Watch the video.

Advertisement
Advertisement