मणिपुर के न्यूड वीडियो मामले में दावा किया जा रहा है कि एक मणिपुरी आदिवासी संगठन ने राष्ट्रीय महिला आयोग को इस बारे में 12 जून को लिखा था. अब मामले NCW की अध्यक्ष पर सवाल उठ रहे हैं. इस पर आप नेता संजय सिंह ने क्या कहा. देखें.