scorecardresearch
 

दिल्‍ली में गृहमंत्री का घर भी नहीं सुरक्षित

राजधानी में अब केन्द्रीय गृहमंत्री का घर भी सुरक्षित नहीं रह गया है. जाट समुदाय को आरक्षण की मांग करने वाले कुछ आंदोलनकारियों ने बुधवार शाम कृष्ण मेनन मार्ग पर केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड की.

Advertisement
X

राजधानी में अब केन्द्रीय गृहमंत्री का घर भी सुरक्षित नहीं रह गया है. जाट समुदाय को आरक्षण की मांग करने वाले कुछ आंदोलनकारियों ने बुधवार शाम कृष्ण मेनन मार्ग पर केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड की.

बताया जाता है कि आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय के लोग तमाम बसों में भरकर धरना-प्रदर्शन से लौट रहे थे. अचानक इसमें से कुछ बसें गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर के सामने रुक गईं और उससे उतरकर कुछ लोग गेट के भीतर घुसने की कोशिश करने लगे. बताया जाता है कि कुछ लोग गेट के भीतर घुसने में कामयाब भी हो गए.

आनन-फानन में हुए इस हंगामे की वजह से वहां पर मौजूद सुरक्षा बल सकते में आ गया. गृहमंत्री का घर हाई सिक्यूरिटी जोन में है. इस हमले के बाद पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक हुई और सुरक्षा की समीक्षा की गई.

Advertisement
Advertisement