
भारतीय यूथ कांग्रेस ने आज पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है और सरकार अपने अहंकार में मस्त है.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता सरकार की लचर नीतियों से त्रस्त हो चुकी है. वहीं सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के रेटों में बढ़ोत्तरी कर जनता को झटके दे रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में जब दुनिया की किसी भी सरकार ने अपनी जनता पर इतने अत्याचार नहीं किए होंगे, जितने मोदी सरकार कर रही है. एक दिसम्बर से अभी तक 6 बार रसोई गैस के दाम 225 रुपये तक बढ़ाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी, तो पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस में पांच रुपये की वृद्धि हो जाने पर भी सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए दिखाई देती थी, लेकिन आज जब चौतरफा महंगाई की मार है, तो सभी चुप बैठे हुए हैं. किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी, महिलाएं महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, लेकिन आरएसएस और भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश के सामने आरएसएस और भाजपा का जनविरोधी चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को अच्छे दिन के वादे पर चुना था, अब पीएम मोदी और उनकी सरकार लोगों का विश्वास तोड़ चुके हैं.

ये की मांग
कांग्रेस नेता ने पेट्रोलियम मंत्री के पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ने को लेकर बताए गए कारण की निंदा करते हुए उन्होंने मांग की कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होनी चाहिए. रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने चाहिए, और अगर पेट्रोलियम मंत्री यह नहीं कर सकते, तो उन्हें शीघ्र अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.
बिगाड़ दिया घर का बजट
एआईसीसी इंचार्ज और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की महिलाओं की रसोई में आग लगा दी है. उनके घर का बजट बिगाड़ दिया है. मोदी सरकार की महिला मंत्री जब विपक्ष में थी, तो मामूली वृद्धि पर गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर प्रदर्शन करती थीं, लेकिन आज वो और अन्य सभी भाजपा नेता मौन हैं. इस व्यहवार को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.