scorecardresearch
 

UP: 60 हजार करोड़ के निवेश की नींव रखेंगे मोदी, 29 जुलाई को कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश में हुए इन्वेस्टर्स समिट के कुछ ही महीनों बाद निवेश को जमीन पर उतारने की ये कोशिश है. जिससे कि चुनाव के पहले यूपी के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया जा सके.

Advertisement
X
सेरेमनी में पीएम मोदी के साथ 11 केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
सेरेमनी में पीएम मोदी के साथ 11 केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब योगी सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करने जा रही है. इस सेरेमनी के तहत 29 जुलाई को पीएम मोदी कई निवेश परियोजना की नींव रखेंगे. बता दें, इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 4 लाख 63 हजार करोड़ के आए प्रस्तावों में से 60 हजार करोड़ के निवेश की यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी.

उत्तर प्रदेश में हुए इन्वेस्टर्स समिट के कुछ ही महीनों बाद निवेश को जमीन पर उतारने की ये कोशिश है. जिससे कि चुनाव के पहले यूपी के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया जा सके.

योगी सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम मोदी के साथ 11 केंद्रीय मंत्रियों के शिरकत करने की संभावना है. जिसमें नितिन गडकरी, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन कार्यक्रम में रहेंगे. साथ ही मंत्री हरसिमरत कौर बादल, राज्यवर्धन सिंह राठौर, निर्मला सीतारमण के अलावा रेल और कोयल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद होंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में 59 उद्योगपति शामिल होंगे.

Advertisement

ये प्रमुख उद्योगपति होंगे शामिल

इस सेरेमनी में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिरला, टीसीएस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, एस्सेल ग्रुप चेयरमैन सुभाष चंद्रा, एचसीएल चेयरमैन शिवनादर, भारती इंटरप्राइजेज चेयरमैन सुनील मित्तल शामिल होंगे. वहीं, केंद्र सरकार में 26 अफसर भी दिल्ली से खास इस कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीएम के प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा, अपर मुख्य सचिव पीके मिश्रा और सचिव भास्कर खुल्वे भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

इन्वेस्टर्स समिट में निवेश के लिए हुए एमओयू में से 80 से ज्यादा निवेश कार्यक्रमों की आधारशिला रखी जाएगी. इसमें 60 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा. सरकार के मुताबिक इतने निवेश से 21 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. सबसे ज्यादा निवेश भारी उद्योगों के साथ-साथ कृषि और फूड प्रोसेसिंग से आएगा. अकेले लगभग 50% इन्हीं क्षेत्रों में निवेश होगा.

पिछले 1 महीने से प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में खुद को झोंक रखा है. जुलाई के आखिरी में लखनऊ में हो रहे इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी राज्य में निवेश और रोजगार के बहाने अपनी बात एक बार फिर जनता के सामने रखेंगे.

Advertisement
Advertisement