scorecardresearch
 

दिल्ली में बारिश से पहले ही बढ़ने लगा यमुना का जलस्तर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा

दिल्ली में यमुना का वर्तमान जलस्तर दोपहर 1 बजे 203.2 मीटर मापा गया. जबकि वॉर्निंग लेवल 204.5 मीटर है और खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है.

Advertisement
X
Yamuna Water Level
Yamuna Water Level

दिल्ली में अभी सही से मॉनसूनी बारिश भी नहीं हुई और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच जा पहुंचा और ये जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. आज यमुना 203.2 मीटर तक पहुंच गई है, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है यानी यमुना का पानी खतरे के निशान के बेहद करीब जा पहुंची है.

दिल्ली में यमुना का वर्तमान जलस्तर दोपहर 1 बजे 203.2 मीटर मापा गया. जबकि वॉर्निंग लेवल 204.5 मीटर है और खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है. फिलहाल यमुना का जलस्तर वॉर्निंग लेवल से 1.3 मीटर नीचे और खतरे के स्तर से 2 मीटर से ज्यादा नीचे है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से यमुना में पानी का स्तर बढ़ गया है. वहीं, हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से हर घंटे 20,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. 

चिंता की बात ये है कि दिल्ली में अभी अच्छी मॉनसूनी बारिश की शुरुआत होना बाकी है और जब अच्छी बारिश की शुरुआत होगी तो स्थिति और बद्तर होने के आसार हैं. वहीं पहाड़ों पर भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. जो स्थिति को और बद्तर कर सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement