scorecardresearch
 

दिल्‍ली, महिला गैंग और 10 मिनट में 20 लाख की चोरी

रात का वक्‍त. समय करीब दो बजे. दिल्ली का त्रिनगर इलाका. सुनसान रास्‍ता और गुमनाम शांति. लेकिन इन सब के बीच 6 महिलाएं और फिर चोरी का ऐसा नायाब तरीका, जिसे देखकर और सुनकर किसी के भी होश फाख्‍ता हो जाएं. न कोई आवाज, न कोई हरकत और देखते ही देखते 20 लाख की चोरी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

रात का वक्‍त. समय करीब दो बजे. दिल्ली का त्रिनगर इलाका. सुनसान रास्‍ता और गुमनाम शांति. आसपास की इमारतों में बसे लोग और उन पर हावी चैन की नींद. लेकिन इन सब के बीच 6 महिलाएं और फिर चोरी का ऐसा नायाब तरीका, जिसे देखकर और सुनकर किसी के भी होश फाख्‍ता हो जाएं. न कोई आवाज, न कोई हरकत और देखते ही देखते 20 लाख की चोरी.

यकीनन सुबह जब ज्‍वैलरी शॉप के मालिक की नींद खुली तो पीसने की कमाई किसी और दुनिया की चांदी हो गई थी. न कोई सुराख, न ही कोई भूल. पुलिस आई तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन तभी दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे ने सारे राज खोल दिए.

कैसे हुई चोरी
सीसीटीवी कैमरे ने जो कुछ दिखाया, वह अपने-आप में अनोखा था. लेकिन चोरी हो चुकी थी और लाखों का माल गायब था. चोरी की यह दास्‍तान कुछ ऐसे शुरू होती है. रात करीब 2 बजे त्रिनगर के केडी सिल्वर ज्‍वैलरी शोरूम के बाहर एक-एक कर 6 महिलाएं जमा होती हैं. सभी महिलाओं में समानता यह थी कि सभी ने शॉल ओढ़ रखा था. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाए सभी महिलाएं शोरूम के आगे बैठ जाती हैं.

तभी अचानक इनमें से कुछ महिलएं शॉल को खोलकर आगे की तरफ बढ़ती हैं. अब बाकी चार महिलाएं शॉल के पीछे थीं. शॉल के पीछे ही दूसरी महिलाएं शोरूम का ताला तोड़ देती हैं. इसके बाद उनमें से एक महिला शटर को हल्‍का ऊपर की ओर सिखकाती है और नीचे से दुकान में दाखिल हो जाती है. बाकी महिलाएं शोरूम के पास से खिसक जाती हैं. एक बार फिर सब सुनसान. ऐसे जैसे कुछ हुआ ही नहीं.

Advertisement

दुकान में दाखिल होने के बाद वो महिला टार्च निकालती है और फिर दुकान में रखे सोने-चांदी और हीरे चुराने लगती है. महिला चोर इत्मीनान से दुकान के अंदर चोरी करती है और सामान को एक प्लास्टिक के बैग में रखती जाती है. वह दुकान के दूसरी ओर रखा कैश भी समेट लेती है.

8 मिनट बाद साथि‍यों का साथ
लेडी चोरनी दुकान के अंदर करीब 8 मिनट तक चोरी करती है. इसके बाद वह शटर के पास आती है और अपने साथि‍यों के इशारे का इंतजार करती है. करीब 2 मिनट बाद उसे कुछ आवाज सुनाई देती है और वह तेजी से प्लास्टिक के बैग में ज्वैलरी लेकर शटर के बाहर निकल जाती है. बाहर पूरा ग्रुप मौजूद रहता है और देखते ही देखते सभी रात के अंधेरे में गायब हो जाती हैं.

शोरूम मालिक मदन गोपाल कहते हैं, 'महज 10 मिनट के अंदर महिला चोर के ग्रुप ने करीब 20 लाख का सामान चोरी कर लिया. दुकान में कुल 10 सीसीटीवी लगे थे.' दिलचस्‍प यह भी है कि दुकान से महज चंद कदमों की दूरी पर पुलिस बूथ है, लेकिन किसी को कानों-कान खबर नहीं. फिलहाल पुलिस अब मामले में छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement