पुराने फरीदाबाद के बसेलवा कॉलोनी में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ फांसी पर लटकी मिली. महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई और 5 साल का बेटा बच गया है. बच्चे को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत स्थिर है. वहीं महिला के पति रविंदर से पुलिस पूछताछ कर रही है. रविंदर ड्राइवर का काम करता है. रविंदर जब काम से घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को दोनों बच्चों समेत फांसी पर लटका देखा. वह तुरंत तीनों को अस्पताल ले गया, लेकिन पत्नी और बेटी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मकान मालकिन ने बताया है कि दो दिन पहले उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. पुलिस अभी कारणों का पता नहीं लगा पाई है. यही वजह है कि इसे आत्महत्या का मामला मानने से पहले पुलिस महिला के परिजनों का इंतजार कर रही है.