देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के त्योहार से पहले सांसों पर संकट खड़ा हो गया है. रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बिगड़ने से आज दिल्ली का औसत एक्यूआई 356 रिकॉर्ड किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है. अब सवाल ये है कि क्यों दिवाली से पहले दिल्ली की हवा बिगड़ती जा रही है तो ये जानना जरूरी है कि आखिर दिल्ली की हवा बिगाड़ने के लिए कौन-कौन से कारक जिम्मेदार हैं और इनकी हिस्सेदारी कितनी है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आनंद विहार इलाके में AQI 400 अंक को पार कर गया है, जो आज सुबह 406 दर्ज किया गया. जो 'गंभीर' श्रेणी में आत है. इससे पहले शनिवार को यहां का AQI 367 दर्ज किया गया था. वहीं, दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 420 दर्ज किया गया है. अगले तीन दिनों तक भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने के आसार हैं.
NCR में भी बिगड़ने लगी हवा
वाहनों के उत्सर्जन से सबसे ज्यादा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को दिल्ली में प्रमुख प्रदूषक पीएम10 और पीएम2.5 थे. आंकड़ों के मुताबिक, शाम 5 बजे PM2.5 का स्तर 110.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया.
PM2.5: ये सूक्ष्म कण है, जो श्वसन प्रणाली में गहराई तक प्रवेश करने और स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देने में सक्षम है.
PM10: वह कण है जिसका व्यास 10 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है. हवा में निलंबित ये छोटे ठोस या तरल कण फेफड़ों में गहराई तक जा सकते हैं, जिससे संभावित रूप से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और अन्य श्वसन रोग जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, रविवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का सबसे बड़ा योगदान था, जो लगभग 13 प्रतिशत था. इसमें अनुमान लगाया गया है कि अगले दो दिनों में दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों से होने वाला प्रदूषण सबसे ज्यादा रहेगा. आंकड़ों की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में PM2.5 का प्रदूषण, 38% सड़क की धूल से, 20% वाहनों से, 12% घरेलू ईंधन जलाने से और 11% औद्योगिक बिंदु स्रोतों से आया था.
कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?
अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं. आपको बता दें ग्रैप-2 लागू होने के बाद 5 प्रमुख पाबंदियां भी लग गई हैं.
क्या होता है ग्रैप?
ग्रैप का मतलब GRAP से है. GRAP का फुल फॉर्म ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान है. ये सरकार की एक योजना है, जिसे दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ बनाया गया है. इस प्लान के जरिए प्रदूषण को कंट्रोल किया जाता है. दरअसल, इसके कई चरण हैं और ये चरण भी बढ़ते प्रदूषण के साथ बढ़ते जाते हैं. जैसे जैसे चरण बढ़ते हैं, वैसे वैसे दिल्ली में पाबंदियां भी बढ़ती जाती हैं.
GRAP के 4 चरण होते हैं
दिल्ली-NCR में ग्रैप-2 के तहत ये पाबंदियां लागू