
होली के बाद से ही दिल्ली के मौसम में तब्दीली आई है. 8 मार्च को राजधानी में हुई बूंदाबांदी के बाद तापमान में भी कमी दर्ज की गई थी. दरअसल, फरवरी महीने में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया था. ऐसे में मौसम में अचानकर आई तब्दीली दिल्ली वासियों के लिए राहत लेकर आई है.
आसमान में नजर आएंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 11,12,13 मार्च तक आसमान में बादल छाए नजर आएंगे. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है. हालांकि, इस दौरान तेज बारिश की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं, 14 और 15 मार्च को राजधानी में तेज गरज के साथ हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. देश की राजधानी के अलावा 24 घंटों के दौरान, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली में क्या है पॉल्यूशन लेवल
अगर प्रदूषण की बात करें तो राजधानी में ग्रैप-1 हट चुका है. इसके बाद शुक्रवार को भी प्रदूषण सामान्य स्तर पर बना रहा. हालांकि कुछ जगहों पर यह बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है. इनमें शादीपुर का एक्यूआई 316, एनएसआईटी द्वारका का 311 रहा. बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.