देश के पहाड़ी हिस्सों में अभी मॉनसून की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में वैसे तो इन दिनों बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिल रही हैं. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो आज यानी सोमवार और कल यानी 15 अगस्त को दिल्ली में बादलों का डेरा रह सकता है. इसी के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज यानी 14 अगस्त को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज दिल्ली के आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ, दिल्ली में आज गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. कल यानी 15 अगस्त की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल भी नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

एनसीआर के मौसम का हाल
नोएडा: मौसम विभाग की मानें तो आज नोएडा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नोएडा में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इसी के साथ, नोएडा में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, 15 अगस्त को नोएडा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है. नोएडा में कल भी गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं.
गाजियाबाद: मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, गाजियाबाद में भी आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, कल यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
गुरुग्राम: मौसम विभाग की मानें तो गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गुरुग्राम में आज बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे. कल यानी 15 अगस्त को भी गुरुग्राम में बादलों का डेरा रहेगा. अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री ही रहेगा.