scorecardresearch
 

बारिश के बाद करोल बाग में जलभराव, ट्रैफिक जाम

दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण तेज गर्मी और उमस से तो लोगों को राहत मिल गई, लेकिन सेंट्रल दिल्ली में जलभराव के कारण बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई.

Advertisement
X

दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण तेज गर्मी और उमस से तो लोगों को राहत मिल गई, लेकिन सेंट्रल दिल्ली में जलभराव के कारण बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई. कोर्ट की फटकार के बाद भी करोलबाग और इसके आसपास के इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

यहां थाने के गेट पर इतना जलभराव हो जाता है कि कई बार लोग ऐसे डूबकी लगाते हैं जैसे कोई तलाब हो. झंडेवालान मंदिर के बाहर रानी झांसी रोड पर भी कुछ ही देर की बारिश में जलभराव के कारण खड़ी गाड़ि‍यों के पहिये डूब गए. पूसा रोड और पंचकुईया रोड पर जलभराव के कारण जाम लग गया.

अगर इन्द्र देवता ऐसे ही मेहरबान रहे तो सेंट्रल दिल्ली में और भी बुरा हाल हो सकता है. रविवार के दिन वैसे तो विकेंड पर छुट्टी होती है, मगर करोलबाग मार्केट खुली होने के कारण यहां काफी भीड़ होती है, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी हुई है.

स्‍थानीय लोगों का कहना है कि यहां अक्सर बारिश के बाद पानी जमा हो जाता है. ट्रैफिक जाम के साथ आने-जाने में दिक्कत होती है और कोई भी एजेंसी शिकायत सुनने को तैयार ही नहीं होती.

Advertisement
Advertisement