scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी

पूरे दिल्ली-एनसीआर में कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट आई है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली पर यूं ही बादल बरसते रहेंगे.

Advertisement
X

पूरे दिल्ली-एनसीआर में कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट आई है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली पर यूं ही बादल बरसते रहेंगे.

बारिश की बजह से राजधानी का मौसम एकदम खुशनुमा हो गया है. दूसरी तरफ स्कूल जाने में छोटे -छोटे बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है. बारिश ये सिलसिला अगर इसी तरह दिन में जारी रहेगा तो लोगों को जलभराव और जाम जैसी स्थिति से भी जूझना पड़ सकता है.

बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है. साउथ दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर पर वाहनों की रफ्तार एकदम थम सी गई है. सड़क के दोनों रास्तों पर चाहे वो नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ता हो या फिर दिल्ली आने वाला, दोनों ही रास्तों पर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement