महिला सुरक्षा के बड़े बड़े सरकारी दावों के बावजूद देश की राजधानी में महिलाओं और बच्चियों के साथ लगातार हो रही दरिंदगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. ताजा घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर का है जहां स्कूल के ही चौकीदार ने एक तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है.
बताया जा रहा है कि सीलमपुर इलाके में स्थित एक निगम स्कूल की तीसरी क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची से स्कूल के ही एक चौकीदार ने रेप किया. परिजनों के मुताबिक घटना बुधवार की है जब पीड़ित बच्ची परीक्षा देने अपने स्कूल गई थी. परीक्षा खत्म होने के बाद जब वो घर आने लगी तो स्कूल का एक चौकीदार उसे बहला फुसला कर स्कूल के सूनसान पड़े एक गैलरी में ले गया और फिर बच्ची से रेप किया. रेप करने के बाद आरोपी ने पीड़ित बच्ची को किसी से कुछ भी ना बताने की धमकी दी. बच्ची थोड़े देर बाद जब अपने घर पहुंची तो उसने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया.
बच्ची के परिवार वालों ने इस घटना की सूचना तुरंत स्कूल प्रशासन और पुलिस को दी. परिवार वालों का ये भी आरोप है कि इस वारदात को स्कूल प्रशासन दबाने की कोशिश कर रहा है. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने IPC की धारा 506, 376 और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद पीड़ित बच्ची सदमे में है और पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है.