scorecardresearch
 

सत्याग्रह से देश आजाद हुआ, अब स्वच्छता'ग्रह' से साफ होगा: नायडू

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भारत को 2019 तक गंदगी मुक्त बनाने की अपील करते हुए कहा कि 2019 तक भारत गंदगी मुक्त होना चाहिए.

Advertisement
X
दिल्ली को स्वच्छ बनाने का अभियान
दिल्ली को स्वच्छ बनाने का अभियान

बापू को याद करते हुए केंद्र सरकार, देश की राजधानी में सफाई अभियान की दूसरी सालगिरह मना रही है. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु ने इंडिया गेट पर रविवार को स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाई. स्कूल के बच्चों ने इस रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दिल्ली को स्वच्छ बनाने के संदेश देते नजर आए. इस दौरान कुश्ती के चैंपियन सुशील कुमार भी बच्चों का उत्साह बढ़ाने कार्यक्रम में पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भारत को 2019 तक गंदगी मुक्त बनाने की अपील करते हुए कहा कि 2019 तक भारत गंदगी मुक्त होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये संदेश है कि ये अभियान एक जन आंदोलन का रूप लेना चाहिए. जैसे सत्याग्रह से देश आजाद हुआ था, वैसे ही आज हमें स्वच्छताग्रह से देश को गंदगी मुक्त करना है. हमने सुबह गांधी जी को श्रद्धांजलि दी. 100 साल पहले गांधीजी ने वाराणसी में कहा था कि आजादी से ज्यादा जरूरी सफाई है.

Advertisement

'सफाई पर राजनीति सही नहीं'
वेंकैया नायडू ने सफाई अभियान पर विपक्ष और अन्य राज्य को राजनीति करने के लिए जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि आपकी बॉडी साफ करने के लिए केंद्र नहीं आएगी. दिल्ली से कोई जादू नहीं करेगा. हम फंड देते हैं, लेकिन राज्य सरकार और निगम की जिम्मेदारी है सफाई करना. नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी सरकार को सफाई अभियान पर साथ न देने के लिए जमकर घेरा. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सफाई पर राजनीति करने से पहले दिमाग की सफाई जरूरी है. राजनीति चुनाव के वक्त हो, लेकिन बाकी वक्त जनता के लिए काम होना चाहिए. मैं दिल्ली की हूं, दिल्ली देखकर प्रताड़ना होती है क्योंकि मैंने सुंदर दिल्ली भी देखी है. निगम को दिल्ली सरकार 7% बजट भी नहीं दे रही हैं, जबकि वादा 20% फंड का किया था.

सुशील कुमार भी आए आगे
कुश्ती के चैंपियन सुशील कुमार भी सफाई अभियान का हिस्सा बनने इंडिया गेट पहुंचे. 'आज तक' से खास बातचीत करते उन्होंने प्रधानमंत्री को सफाई अभियान के लिए बधाई दी और कहा कि सफाई के जरिए भी लोग देश की सेवा कर सकते हैं. 2 साल में लोग जागरूक हुए हैं, टूरिज्म भी बढ़ा है. युवाओं से अपील हैं कि वो इस मुहिम को आगे बढ़ाएं.

Advertisement
Advertisement