दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में रंगदारी नहीं देने पर एक सब्जी विक्रेता की हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीते 23 अक्टूबर को 49 साल के सब्जी विक्रेता समरपाल की दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई थी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि वारदात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुआ, जिसमें दोनों हमलावरों की पहचान प्रशांत (18) और अमन सिद्दीकी (19) के रूप में हुई.
दिल्ली में रंगदारी के लिए हत्या
पुलिस ने जांच के बाद बताया कि अमन अपने इलाके में सब्जी विक्रेताओं से रंगदारी वसूलकर अपना एकाधिकार बनाए रखना चाहता था. जब समरपाल ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया, तो प्रशांत ने उस पर गोली चला दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि समरपाल को धमकाने और पैसे वसूलने के मकसद से अमन ने अन्य विक्रेताओं को डराने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. समरपाल द्वारा पैसे देने से मना करने पर प्रशांत ने पिस्टल निकाकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस मामले की जांच में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अमन और प्रशांत जैसे युवा अपराधियों की गिरफ्तारी से इलाके में रंगदारी और डर का माहौल खत्म करने में मदद मिलेगी.
इस हत्या ने द्वारका के सब्जी विक्रेताओं के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया था. पुलिस ने इलाके के अन्य व्यापारियों से अपील की है कि वो ऐसे मामलों की रिपोर्ट तुरंत पुलिस को दें और अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सहयोग करें.