देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन बुलेट' के तहत दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 महंगी बुलेट बाइक जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज (24) और तसलीम (22) के रूप में हुई है. पंकज के खिलाफ पहले से आठ जबकि तसलीम के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (बाहरी-उत्तर) निधिन वलसन ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र में प्रीमियम मोटरसाइकिल, विशेष रूप से रॉयल एनफील्ड की बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए 'ऑपरेशन बुलेट' शुरू किया गया था. इसी अभियान के तहत 20 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक चोरी की बाइक के साथ भलस्वा झील के पास मुंडका इलाके में आने वाले हैं.
पुलिस टीम ने मौके पर जाल बिछाया और शाम करीब 6 बजे दो युवक एक रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक पर आते दिखे. जब बाइक की जांच की गई तो पता चला कि यह 12 मई को स्वरूप नगर थाने में दर्ज एक चोरी के मामले से जुड़ी हुई है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कई और बाइक चोरी की वारदातों को कबूल किया और छिपाई गई बाइकों के ठिकानों की जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर आरोपियों के कब्जे से नौ और बाइक बरामद कीं. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी बाइक के हैंडल लॉक तोड़कर और वायरिंग जोड़कर बाइक स्टार्ट करते थे. एक मामले में उन्होंने एक घर से बाइक चुराने की कोशिश की और घर में चोरी का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन बुलेट के जरिए प्रीमियम बाइक चोरी पर लगाम लगाने में मदद मिल रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.